मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव(गढ़वा):जल जमाव से हो रही परेशानी एवं नाली निर्माण को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता से मिलकर जायजा लिया।
मंझिआंव।गढ़वा। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 6 और 7 ग्राम लोहरपुराव में सड़क पर जल जमाव से लोगो को हो रहे परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए ततपश्चात वहीं मंझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता एवम कनीय अभियंता ने वार्ड नं 6 और 7 ग्राम लोहरपुरवा को भ्रमण किया।जहाँ कार्यपालक पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता एवम कनीय अभियंता ने स्थानीय लोगों से जल जमाव से निजात दिलाने एवम नाली निर्माण को लेकर बिचार विमर्श किया जिसमें स्थानीय लोगों ने आपस में संबंध स्थापित करते हुए जल जमाव की परेशानियों से निजात पाने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी एवम कनीय अभियंता से सहमति जताई।
वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों में परिखा विश्वकर्मा, सुदर्शन पासवान, ब्रिजेश पासवान ,कृष्णा पासवान, अवध चंद्रवंशी ,रामप्यारी शर्मा, उपेंद्र शाह ,परविंदर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 46 Second
