खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने आज सोमवार को खरौंधी प्रखंड प्रमुख कार्यालय का किया उद्घाटन
विधायक ने नवनिर्वाचित महिला प्रमुख आभा रानी को प्रमुख बनने पर उन्होंने हार्दिक बधाई एवं स्वागत किया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला का एक खरौंधी प्रखंड है जोकि झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमा पर अवस्थित है
विधायक ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि आप सभी अपने अपने पंचायत के मुखिया हो या तो पंचायत समिति हो या तो जिला परिषद तथा प्रमुख हो सभी से कहा कि आप लोग ईमानदारी एवं निस्वार्थ भाव के साथ सेवा करें अगर आप सही कार्य करिएगा तो आपको जनता कभी नहीं भूलेगा
वहीं पर मौजूद नवनिर्वाचित प्रमुख आभा रानी ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि हमारे जैसे महिला को प्रखंड प्रमुख का कुर्सी आप सभी ने दिया है उन्होंने खरौंधी प्रखंड वासियों को दिल से हार्दिक बधाई हार्दिक स्वागत बोली साथ ही साथ उन्होंने कहा की आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है की हमारे प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन विधायक ने किया
प्रमुख आभा रानी ने कहा की हमारे प्रखंड में जो भी व्यक्ति के साथ जो समस्या हो हमसे डायरेक्ट संपर्क करें उनका समस्या कम है निदान करूंगी जैसे वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आवास जैसे अन्य कार्यों को जांच कर निष्पादन करूंगी
जो आप सभी मुझे दायित्व सौंपे हैं उसे में ईमानदारी एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करूंगी
वहीं पर मौजूद भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, नवनिर्वाचित प्रमुख आभा रानी, कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम,कुपा पंचायत समिति सदस्य पूर्णिमा देवी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, जितेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष संध्या कर विश्वकर्मा, वीडियो गणेश महतो, एवं सभी पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य एवं सभी जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे
485 total views, 1 views today