मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):नप के अनुबंध एवम दैनिक कर्मी तीन दिवसीय साकेतिक हड़ताल के प्रथम दिन।
मंझिआंव।गढ़वा। झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर पंचायत मंझिआंव के अनुबंध एवं दैनिक केर्मी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के प्रथम दिन नगर पंचायत परिसर में 5 सूत्री मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर बैठे हैं।(1) दैनिक एवं अनुबंध कर्मियों का कहना है कि
राज्य मंत्रिमंडल एवं सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में
एकमुस्त दैनिक वेतनभोगी को सेवा नियमित किया जाए (2) नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्थापना मद में दिए जा रहे अनुदान एवं ऋण की राशि को बरकरार रखा जाए (3) निकाय के कार्यरत तमाम नियमित दैनिक एवं अनुबंध कर्मी के खतरनाक कार्यकलाप को देखते हुए 20 लाख रुपए की बीमा अपने स्तर से कराया जाए
(4) निकाय की पुरानी पेंशन को लागू की जाए एवं जब तज तमाम कार्यरत कर्मियों के सेवा नियमित नहीं होती है तब तक नई नियुक्ति नहीं की जाए (5) एनजीओ के कार्यकलाप पर रोक लगाते हुए विभागीय स्तर पर संपूर्ण कार्य संपन्न कराया जाए और जब तक एनजीओ का कार्यकाल समाप्त नहीं होता है।भूतपूर्व राशि के आधार पर निगम एवं एनजीओ के बीच शहरों की सफाई कार्य बटवारा कराया जाए।
मौके पर अनूप तिवारी, बिकाश सिंह,रामकुमार उपाध्याय, प्रमोद उरांव, संजय विश्वकर्मा, शिव कुमार सिंह,संत कुमार, अनिल कुमार,राम आशीष राम, विकास पांडे, शीला देवी,रंजू देवी, 2 दर्जन से अधिक कर्मी उपस्थित थे।