गढ़वा जिला के विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को
ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने प्रखंड कार्यालय सहित हर पंचायत का दौरा की ।इस दौरान जब विशुनपुरा ब्लॉक पहुंची तो वहां न बीडीओ मिलें न ही नाजीर सहित अन्य कर्मी ।इस दौरान आधार कार्ड अप्रेटर और बड़ा बाबू समय से ड्यूटी आए हुए पाए गए।इस बाबत बीडीओ से मोबाइल कॉल के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सभी कर्मी फील्ड में है ।उनके अटेंडेंस से संबंधित सवाल के जवाब में बीडीओ ने बताया की वे मेरे नजर में ड्यूटी पर है जब उनसे यह पूछा गया की कर्मी अटेंडेंस कब बनाते है तो ऑफिस आने के समय या जाने के टाइम जा फिर अगले दिन ।और अभी आप कहा है 10:35 हो गए तो बोले रहे है की मैं फील्ड में हुं और जब उनकी लोकेशन पूछा गया तो इस बात पर बीडीओ साहब भड़क गए और बोलने लगे आप मेरा हिसाब लेने वाली कौन होती है । और कह कर फोन कट कर दिए। फिर ब्लॉक प्रमुख ने सभी पंचायत का भी दौरा किया पर अमहर खास और पिपरी में एक भी सरकारी कर्मी नही मिले । अब सवाल है की जब ब्लॉक प्रमुख के सामने ब्लॉक कर्मी इस तरह का व्यवहार कर रहे है तो आम नागरिक के साथ क्या होता होगा ।
944 total views, 1 views today