अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 4 जुलाई से 10 जुलाई तक पंचायत स्तर पर आईकॉनिक सप्ताह के आयोजन के उपरांत गुरुवार को सभी ग्राम पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।उक्त ग्राम सभा में बाल सुलभ पंचायत, लैंगिक समावेशी विकास ,पंचायत में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व, स्वस्थ गांव सुरक्षित गांव ,पंचायतों के अपने आय के साधन, जल प्रबंधन स्वच्छ व हरा गांव ,गरीबी मुक्त और आजीविका युक्त गांव,बेहतर शासन व स्थानीयकरण को लेकर चर्चा किया गया साथ ही चर्चा के उपरांत इन विषयों से जुड़े मामले को प्राथमिकता के आधार पर विशेष ग्राम सभा में पारित किया गया।विषेश ग्राम सभा रमना पंचायत सचिवालय सहित बहीयार कला,बहीयार खूर्द,टंडवा,कर्णपुरा,मड़वनिया,सिलीदाग,गम्हिरया,बुलका,भागोडीह व हरादाग पंचायत सचिवालय मे आयोजित किया।मौके मुखिया दुलारी देवी, सावित्रि देवी, अनीता देवी,रीता सिंह,स्वीटी वर्मा,पानपती देवी, संतोष सिंह ,विरेन्द्र बैठा,अजीत पांडेय,बृजलाल विश्वकर्मा,विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह सहीत सभी पंचायत सेवक ,रोजगार सेवक व प्रवेक्षक मौजूज थे