Bihar News khagaria।
सरस्वती पूजा विर्सजन के दौरान मारपीट की घटना होना सामान्य सा गया है। झड़प इतना हिंसा वादी हो जाता है कि इसमें जान भी चली जाती है। बिहार के खगड़िया में सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव की है। इस हिंसक झड़प में लाठी-डंडे चलने के साथ दो राउंड फायरिंग हुई थी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक रोहियार गांव में एक गुट मूर्ति को विसर्जित करने के लिए कोसी नदी घाट की तरफ लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रोहियार गांव का ही निवासी रजंन यादव और उसके समर्थक बीच में आ गए और विसर्जन के दौरान बज रहे डीजे को बंद करने को कहा. इसी को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया और हाथापाई शुरू हो गई.
आरोप है कि इसी दौरान रजंन यादव नाम के शख्स ने गोली चला दी जो विसर्जन में ही शामिल एक युवक संस्कार कुमार को लग गई।
388 total views, 2 views today