अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट- रमना
झामुमो के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह ने नाजिर रामानुज शुक्ल के माध्यम से बीडीओ ललीत कुमार सिंह को आवेदन देकर क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित करने के लिए मांग पत्र सौंपते हुए तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा की प्रखंड में वर्षा कम होने के कारण किसानों में मायूसी देखी जा रही है जिसके कारण क्षेत्र में सुखाड का स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए क्षेत्र को अकाल घोषित करने,ग्रीन कार्ड राशन धारियों को प्रतिमाह राशन चालू करवाने,बड़े पैमाने पर काम के बदले अनाज योजना चालू करवाने,अविलंब चालू करवाने,जिला आपूर्ति पदाधिकारी के स्तर से लंबित एवं बंद पड़े राशन कार्ड आवेदनों को चालू करवाने का मांग शामिल है मौके पर जयसवंत पासवान,सब्बू हुसैन,रोहित वर्मा,चितरंजन सिंह,उदित ठाकुर , सहित अन्य लोगो का नाम सामिल है.

Read Time:1 Minute, 34 Second