अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-रमना प्रखंड के गम्हरिया पंचायत सचिवालय के परिसर मे फसल राहत योजना का कैंप शुक्रवार को लगाया गया।कैंप के माध्यम से लोगों को झारखंड राज्य फसल योजना की जानकारी दी गई।मौके पर मौजूद बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने किसानों को बताया कि फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिए प्रज्ञा केंद्र से आनलाईन निबंधन कराना आवश्यक है।उन्होने कहा कि किसान वैकल्पिक खेती के तौर पर दलहन,तेलहन को चुने ।युक्त फसल मे पानी की बहुत आवश्कता नही है ।साथ ही 90 प्रतिशत अनुदान पर मिलने वाला कृषि यंत्र के विकल्प को अपना कर आधुनिक खेती करें इसके लिए बैंक भी किसान को केसीसी दे रही है।मौके पर मुखिया पनपत्ति देवी , उप मुखिया मख्यलाल यादव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार पाल,पंचायत सेवक मोहम्मद हुसैन, जनसेवक रविंद्र कुमार, प्रज्ञा संचालक नीरज कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे
Read Time:1 Minute, 28 Second
