भवनाथपुर केतार मार्ग पर दुधमनिया के पास सोमवार एक अज्ञात व्यक्ति का छत विछत शव मिला था। 19 दिनो से लापता था मृत व्यक्ति। शव की शिनाख्त हो चुकी है इसकी पहचान श्री बंसीधर नगर के कोल्हुवा गांव निवासी 42 वर्षिय नन्दू पासवान के रूप में उसके स्वजनों के द्वारा किया गया।
भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
मृतक नन्दू पासवान की पत्नी चमेली देवी व पुत्र लव पासवान ने बताया कि विगत 19 दिन पूर्व नन्दू पासवान को केतार के गडरिया डीह निवासी गिरिजा बैठा की पत्नी निरोहिया देवी ने फोन करके अपने घर बुलाया था । मृतक नन्दू पासवान ओझा गुनी का कार्य करता था व गिरिजा बैठा की पत्नी भी ओझा गुनी का कार्य करती है और बहुत पुराने एक दूसरे के सम्पर्क में थे । जब दूसरे दिन नन्दू पासवान का पुत्र लव ने फोन पर अपने पिता से सम्पर्क किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था ।
इसके बाद मां बेटा केतार गिरिजा बैठा के घर पूछताछ किया तो उक्त लोंगो ने यहां आने से साफ इनकार कर दिया जबकि अगल बगल के लोंगो से पता चला कि नन्दू पासवान गिरिजा बैठा के घर देर शाम एक बाइक से आया था । स्वजनों ने आसंका वयक्त करते हुए बताया कि गांव में भी एक व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद चल रहा है और उक्त लोंगो ने अंजाम बुरा करने की धमकी दी थी । हालांकि 19 दिन पूर्व नंदू के गायब होने के बाउजूद स्वजनों के द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की कही भी रिपोर्ट नही कराया गया था । पुलिस शव के पहचान के बाद सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।
1,823 total views, 2 views today