0 0
Share
Read Time:5 Minute, 36 Second

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा जिले के चिनियां प्रखंड में करीब 130 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले करीब एक दर्जन योजनाओं का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। मंत्री श्री ठाकुर ने पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान चिनियां के कदवा मोड़ से रंका तक करीब 104 करोड़ की लागत से बनने वाली 38 किलोमीटर की सड़क का भूमि पूजन किया। आरईओ विभाग से चार करोड़ 13 लाख की लागत से तीन सड़कां का शिलान्यास एवं भूमि पूजन, चिनियां प्रखंड कार्यालय परिसर में पांच करोड़ 41 लाख की लागत से बनने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी आवास का शिलान्यास तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के करीब एक करोड़ 55 लाख की लागत से बनने वाली पांच जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि चिनिया प्रखंड गढ़वा जिला का सबसे पिछड़ा प्रखंड था। परंतु इस प्रखंड में एक ही दिन में करीब 130 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। मंत्री ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में जितना कार्य नहीं हुआ होगा उससे अधिक उन्होंने दो वर्षों में कर दिया। किये जा रहे विकास कार्य को देखकर पूर्व विधायक मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं। यही स्थिति रही तो 2024 तक उन्हें कहीं और पहुंचा कर सेवा करना पड़ेगा। पूर्व विधायक के 10 वर्ष पर मेरा दो वर्ष का कार्य भारी है। वे 10 वर्षां तक सिर्फ जोकरई कर जनता को बेवकूफ बनाते रहे। मंत्री ने कहा कि जब से वे चुनाव जीते हैं तब से एक भी दिन शांति से नहीं बैठे हैं। पूरे राज्य की जिम्मेवारी निभाते हुए निरंतर क्षेत्र की जनता के बीच रह कर समस्याओ का निदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिनियां की जनता ने जिस उम्मीद से मुझे भारी बहुमत के साथ विधानसभा पहुंचाया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। चिनियां की जनता का कर्ज कभी नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व किये गये वादा के अनुसार कनहर नदी में गायघाट पर 10 करोड़ रूपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। उन्हांने कहा कि रघुवर सरकार ने विदेशियों को सोना की चम्मच से खाना खिलाकर राज्य का खजाना खाली कर दिया है। केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। गरीबों, बुजुर्गों का पेंशन नहीं मिल रहा है। इससे निपटने के लिए झारखंड सरकार ने 100 करोड़ रूपये का रिवॉल्विंग फंड तैयार किया है। अब हर महीने की पांच तारीख को सभी के खाता में पेंशन की राशि आ जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी जनता को उनके हक व अधिकार से वंचित नहीं कर सकता है। जनता को भी अपना अधिकार लड़कर लेना होगा। मंत्री ने चिनियां प्रखंड में स्वीकृत अन्य योजनाआें की भी जानकारी दिया। मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो चिनियां प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंका एसडीओ आरएन सिंह, एसडीपीओ सुदर्शन आस्तिक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजमोहन सिंह, कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत पांडेय, आईओ के धर्मेंद्र सिंह, चंद्रचुड़ सिंह, बीडीओ कालीदास मुंडा, थाना प्रभारी विरेंद्र हांसदा, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, प्रवक्ता धीरज दूबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजली गुप्ता, आशुतोष पांडेय, नवीन तिवारी, दिलीप गुप्ता, फरीद खां, मंदीप यादव, अयूब मंसूरी सहित काफी संख्या में गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

 505 total views,  1 views today

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *