रंका अनुमंडल से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल क्षेत्र के बस स्टैन्ड के भगवान नर्वदेश्वर शिव चबूतरा पर श्री राम सेना के अगुवाई में गणेश पूजा महोत्सव का परम्परागत आयोजन किया गया ।विनायक भगवान का पूजन के बाद अनुमंडल मुख्यालय में भक्ति मय वातावरण का माहौल हो गया है। 10 दिवसीय गणेश पूजन के अवसर पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता उपाध्यक्ष मुकेश मेहता विकास पाल सचिव मोनू चौरसिया सरस्वती राहुल शौंडिक कोषाध्यक्ष डेविड कुमार गुप्ता,नीरज कुमार, हिमांशु कुमार संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा भक्त जनों के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम 1:00 अपराहन से संध्याकाल तक जारी है ।श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा गणेश पूजन का आयोजन पिछले कई वर्षों से इस स्थान पर किया जाता है जिसकी नागरिकों ने प्रशंसा करते हैं देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश का पूजन वेद मंत्र उच्चारण के साथ यहां के आचार्य भोला नाथ पांडेय ने किया ।ध्वनि विस्तारक यंत्र से संपूर्णता में भक्ती गीतों से आह्लादित है लोग ।