भवनाथपुर से मो. जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर। राहुल फिजिकल एकेडमी के द्वारा सेल मैदान टाउनशिप मे एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ो छात्र की उज्वल भविष्य के लिए 08 सितम्बर 2022 को होने वाले अग्नीवीर भर्ती के लिए हवन किया गया। एवं 1600 मीटर का दौड प्रतियोगीता कराया गया साथ हि बिहार के आए हुए प्रशिक्षक के द्वारा छा़त्रो को उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम पुरस्कार राहुल कु0 यादव, द्वितिय दिपक पाल, तृतिय ओमप्रकाश सिंह और महिला वर्ग में प्रथम सिमल कुमारी, द्वितिय माही गुप्ता, तृतिय अंजली कुमारी रही। इस मौके पर सिंदुरिया उपमुखिया वैश खान, निर्देशक ब्रजेश दुबे,सागर कुमार,राहुल यादव (टेनर),अभिजित सिंह,मनु उपाध्याय, लल्लु गुप्ता,सतिश मिश्रा,राहुल मिश्रा,रोहित यादव,रंजित पटेल, आशिष, शिव,सुमन चन्द्रवंशी,हंसराज,आजेश,लव कुमार ,नितिश,दिनेश,रूपेश,अमित भुषन,विरेन्द्र,आनंद,विशाल,शिवम,राकेश,मुकेश,दिपक सहित लोग उपस्थित थे।
307 total views, 2 views today