Read Time:35 Second
भवनाथपुर। पुलिस ने मारपीट के आरोपि सहयोगी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के अरसली निवासी मनोज कुमार हैं। एसई अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आरोपि को 341, 423, 354B, 307, 34 भादवी के तहत गिरफ़्तारी की गई है। अपनी भाभी, भतीजी, के साथ मारपीर का मामला दर्ज था। जिस के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।