*बिशुनपुरा,जबतक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं- जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी*
बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को जिला परिषद सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में अमहर पंचायत के (टांडीपर) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें बताया गया कि 1 अक्टूबर 2022 को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा 2 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाला एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास बीना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को सूचित किए बिना किया गया। जिसका जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने घोर निंदा करते हुए बताया कि झारखंड सरकार के सचिव द्वारा दिनांक 1 /6/2021 को जारी दिशानिर्देश को उल्लंघन करते हुए पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया।
विदित हो कि झारखंड सरकार के प्रधान सचिव ने 01/06/2021 को दिशा- निर्देश जारी कर आदेश निर्गत किया है कि सरकार के सभी महत्वकांक्षी योजनाओं में पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित करना आवश्यक है, शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री, विधायक ,सांसद के अतिरिक्त पंचायत प्रतिनिधि जिला परिषद, प्रखंड प्रमुख , पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य की उपस्थिति एवं सिलावट पर नामांकित किया जाना चाहिए। इसके विपरीत स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर ग्राम अमहर (टांडी)पर एकल ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। सभी जनप्रतिनिधि विभाग को आगाह करते हैं ,कि झारखंड सरकार के दिशा- निर्देश को अनुपालन करें एवं जनप्रतिनिधि के मान- सम्मान का ख्याल करें और सभी प्रतिनिधि का शिलान्यास शिलापट्ट पर नाम अंकित करे नहीं तो जन आंदोलन को लेकर बाध्य होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर अमहर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह, समाजसेवी हसमत अंसारी, अजय सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।
591 total views, 1 views today