खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रविवार 2 अक्टूबर को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।कुपा पंचायत सचिवालय में महात्मा गांधी जी की चित्र तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर कुपा पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रमोद राम तथा उप मुखिया सूर्य देव चौधरी, रोजगार सेवक आनंद कुमार गुप्ता,सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। मुखिया प्रमोद राम ने महात्मा गांधी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उन्होंने उनके जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि इन महापुरुषों के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है साथ ही उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने का संकल्प लेना है।
282 total views, 1 views today