खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): लोकआस्था के महापर्व छठ घाटों पर विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को थाना प्रभारी अभय कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ने विभिन्न छठ पूजा समितियों की ओर से की गई व्यवस्था का जायजा लिया। वही थाना प्रभारी अभय कुमार सहित पुलिस के जवानों ने छठ घाट का शनिवार के सुबह साफ सफाई किया।
उस दौरान समिति के माध्यम से छठ महापर्व के दिन लगने वाली संभावित भीड़ को लेकर भी चर्चा की। थाना प्रभारी अभय कुमार ने विभिन्न छठ पूजा समितियो को दिशा निर्देश भी दिया। थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि छठ हिंदू धर्मावलंबियों का बहुत बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को शांति पूर्ण संपन्न कराना पुलिस की एक चुनौती होती है। छठ घाटों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व में लगने वाले भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था लगाई जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि खरौंधी प्रखंड दो छठ घाट पर अधिक भीड़ लगता है जिसमे सिसरी सूर्य मंदिर एवं खरौंधी डोमनी नदी किनारे छठ घाट पर भीड़ रहता है जिसे देखते हुए समुचित सुरक्षा वयवस्था किया जाएगा ताकि किसी प्रकार का कोई परेशानी नही हो साथ ही साथ बताया कि दोनों जगह के पूजा समिति के लोगो को दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने पानी के गहराई के बारे में भी समिति के लोगों को नदी में रसी बंधने का भी निर्देश दिया है।
त्यौहार को देखते हुए पुलिस गश्ती भी बढ़ा दिया गया है। साफ सफाई के मौके पर पुलिस बल एवं आजाद युवा क्लब फुलवारीटोला चंदनी खरौंधी अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता, उपाध्यक्ष बबलू प्रजापति, सचिव अमरेश पासवान, उप सचिव दिनेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष संजय मेहता, महामंत्री योगेंद्र प्रजापति, गणेश मेहता, लल्लन प्रजापति, रिंकू प्रजापति, नीतीश विश्वकर्मा, रामेश्वरम, दिग्विजय प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, बुचु प्रजापति,सकेन्द्र प्रजापति, सुरेश प्रजापति, पंकज मेहता,अजीत पाण्डेय, सुदरसन पासवान, संतोष उरांव, सुसांत सिंह, हवलदार चरवा उरांव उपस्थित थे।
212 total views, 1 views today