मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव (गढ़वा): छठ महापर्व के दूसरे दिन छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य……
युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी ने छठव्रतियों के लिए महाप्रसाद का थैला सहित आम की लकड़ियों का किया निशुल्क वितरण।
मंझिआंव।गढ़वा।
लोक आस्था का छठ महापर्व प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। छठ महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने स्थानीय कोयल नदी में स्नान कर डूबते भगवान भास्कर का अर्ध्य दिया।तत्पश्चात मान्यता के अनुसार छठ व्रतियों ने खीर, रोटी,फलहार ग्रहण कर करेंगी। इसके बाद निर्जला उपवास दो दिनों तक रहेंगी। गौरतलब है कि
वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से दो वर्षों तक लोक आस्था का छठ महापर्व फीका रहा था परंतु वैश्विक महामारी से निजात मिलने के पश्चात 2 वर्षों के अनुरूप इस वर्ष छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अधिक वृद्धि हुई है लोग बड़े ही हर्षोल्लास से इस पर्व को शुद्धता एवं पवित्रता का ख्याल रखते हुए मना रहे हैं।
वहीं छठ महापर्व के पावन अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के युवा ओबीसी गढ़वा जिला के प्रकोष्ठ सह भावी नगर पंचायत अध्यक्षपद प्रत्यासी मारुति नंदन सोनी के द्वारा निशुल्क आम का लकड़ी एवम छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री थैला वितरण किया गया।गौरतलब है कि पूजा सामग्री थैला सहित आम की लकड़ी नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर टू डोर युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी के द्वारा स्वयं छठ ब्रतियों के बीच वितरण किया और समस्त नगर पंचायत वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी।
424 total views, 1 views today