बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अहले सुबह बिशुनपुरा के कई जगहों जैसे स्टूडेंट क्लब संध्या एवम बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमिला देवी साथ में मुखिया प्रतिनिधि श्री प्रवीन यादव के द्वारा स्टॉल लगाकर की गई छठ पूजा सामाग्री का वितरण। आपको बताते चलें की छठ महापर्व भगवान सूर्य की उपासना एवं माता छठी मईया की पूजन अब केवल बिहार झारखण्ड ही नहीं पूरे देश विदेश में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। वहीं छठ महापर्व को पूरे 4 दिनों तक बहुत ही सुसज्जित व्यवहार से पूरे आस्था के साथ मनाया जाता है। वहीं छठ पूजा की पहले दिन नहाए खाए तथा दूसरे खरना संध्या अरघ एवं तीसरे दिन पूरे शाम से रात और सुबह चौथे दिन उगते सूर्य की अरघ के पश्चात् पूजा सम्पन्न हाेती है।
वहीं छठ पूजा को लेकर बिशुनपुरा के कई जगहों जैसे संध्या, बिशुनपुरा बाजार, कोचेया गांधी चौक पर नारियल, ईख, हल्दी का पौधा, अगरबत्ती जैसे फलहार का वितरण लोगों द्वारा किया गया। वहीं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में खरीदारी केलिए भीड़ भी देखी गई जहां लोग ढकनी, सूप, दौरा आदि पूजा केलिए सामग्री एकत्रित करते नज़र आए।
आपको बताते चलें की बिशुनपुरा संध्या के स्टूडेंट क्लब के द्वारा आज छठ पूजा सामाग्री का वितरण सुबह 5 बजे से ही स्टार्ट कर दिया गया था। वहीं बिशुनपुरा मुखिया प्रमिला देवी पति प्रवीण यादव के द्वारा बिशुनपुरा बाजार स्थित अपना घर के पास स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों को फलहार एवम पूजन हेतु सामग्रियों का वितरण किया गया। वहीं मौके पर डॉ सिता राम यादव संध्या स्टूडेंट क्लब से संजय कुमार सूर्या, अभय पाठक, अजय शर्मा साथ में स्टूडेंट क्लब के और सदस्य मौजूद रहे।
726 total views, 1 views today