
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
रवि प्रकाश उर्फ (बब्लू) ने अपने सहयोगियों के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कानपुर संसदीय सीट से चार बार रहे लोकसभा के सांसद श्री प्रकाश जयसवाल से की औपचारिक मुलाकात ।
आपको बताते चलें कि सन 2012 में राज्य स्तरीय वैश्य महासम्मेलन रांची में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भारत सरकार के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री तथा केंद्रीय कोयला मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता कानपुर संसदीय सीट से 4 बार लोकसभा के सांसद रहे परम आदरणीय श्री प्रकाश जायसवाल जी से कानपुर लाल बंग्ला स्थित आवास पर मिला और भवनाथपुर विधानसभा की बदहाली और राजनीतिक हालात पर चर्चा किया । रवि प्रकाश से उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाओ पिछड़ों, दलितों, दबे कुचले, शोषितो, पिडीतो के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ो कोई हरा नहीं सकता। कानपुर से लौटने के बाद रवि प्रकाश ने कहा कि हमें उनका मार्गदर्शन मिला और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जय समाजवाद,जय डॉक्टर अंबेडकर ,जय डॉक्टर लोहिया, जय कर्पूरी ठाकुर, जय पूरन चंद, जय मुलायम सिंह यादव, जय विनायक प्रसाद।
