नगर परिषद गढ़वा के द्वारा लगातार नगर परिषद के 21 वार्डो में प्रतिदिन पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास होते चला रहा है आज इसी क्रम में नगर परिषद टंडवा के वार्ड नंबर 19 में गणेश महतो के घर से लेकर भगवान महतो के घर तक तथा श्मशान घाट से लेकर सरकारी स्कूल तक पीसीसी सड़क कार्य का शिल्यानास नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी केसरी तथा सभी अपने इस वार्ड के सभी सम्मानित नागरिकों के साथ विशेष पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर विशेष रुप से इस वार्ड के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।पूरे 21 वार्डो में 50 नाली रोड का शिल्यानाश किया जाएगा तथा आने वाला दिन में 166 रोड नाली पूरे 21 वार्ड में मनाई जाएगी। इसके लिए नगर विकास को बोर्ड की बैठक में पारित करते हुए सभी का डीपीआर तैयार करके नगर विकास एवं आवास विभाग को भेज दिया गया है।
486 total views, 2 views today