गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से संबद्ध जिला गायत्री परिवार गढ़वा ट्रस्ट का शांतिकुंज प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुनर्गठन किया गया. इसमें संजय सोनी को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, डॉ आलोक रंजन दूबे को सहायक प्रबंध ट्रस्टी एवं मिथिलेश कुमार कुशवाहा, प्रभुदयाल प्रजापति, अनिता देवी, लक्ष्मी पाठक, अच्युतानंद तिवारी, डॉ राम नरेश प्रसाद और ललसू राम को ट्रस्ट का सदस्य के रूप में चयन किया गया. इसके बाद सभी ट्रस्टियों के बीच विभाग का बंटवारा भी किया गया. साथ ही सभी समितियों का गठन भी किया गया. इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से प्रतिनिधि के रूप में टाटा जोन समन्वयक नरेश प्रसाद, टाटा उपजोन समन्वयक अशोक मंडल, पलामू उपजोन प्रतिनिधि शिव कुमार, उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर शांतिकुंज प्रभारी नरेश प्रसाद ने नये ट्रस्टियों को कर्तव्य एवं बोध से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पांच साल बाद गढ़वा ट्रस्ट का पुनर्गठन किया जा रहा है. गायत्री परिवार के ट्रस्टियों के पास न सिर्फ संगठन द्वारा चलाये जा रहे सभी सात आंदोलनों को विस्तारित करने का दायित्य है, बल्कि उनके उपर मिशन के वित्तिय अनुशासन की भी जिम्मेवारी होती है. इसको देखते हुये सभी ट्रस्टियों को मिशन की गरिमा के अनुकूल अपने व्यक्तित्व को निरंतर निखारने का प्रयास करना चाहिये.
आनेवाला समय सतयुग का है : नरेश प्रसाद
शांतिकुंज प्रतिनिधि ने कहा कि युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा की गयी भविष्यवाणी सत्य होते जा रही है. उनके भविष्यवाणी के मुताबिक आनेवाला समय सतयुग का है. सतयुग की वापसी के लिये युगऋषि का सूक्ष्म प्रयास लंबे समय से चल रहा है. लेकिन इसमें हम सबों को स्थूल प्रयास कर सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि परिवार व समाज में जिस प्रकार से दिनोंदिन गिरावट देखने को मिल रही है. इससे चारो ओर निराशा का वातावरण बनते जा रहा है. इस परिस्थिति में लोगों में आस्था पैदा कर उनको नवयुग की गतिविधि के लिये तन, मन व धन से तैयार करना गायत्री परिजनों की जिम्मेवारी है. युग ऋषि के मुताबिक चुकि यह कलियुग व सतयुग के बीच का संधि काल का समय है, इसलिये सभी जाग्रृत आत्माओं को युग निर्माण में कुछ न कुछ अपनी भूमिका तय करनी होगी. गोष्ठी को टाटा उपजोन समन्वयक अशोक मंडल, पलामू के शिव कुमार एवं शिवशंकर सिंह ने भी संबोधित किया. गोष्ठी का संचालन जिला समन्वयक विनोद पाठक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार, वार्ड पार्षद अजीत कुमार, उतम विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा, पप्पू कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
ये थे उपस्थित-परिव्राजक संतन मिश्र, कल्याणपुर शक्तिपीठ के व्यवस्था प्रमुख सरयू राम चंद्रवंशी, गढ़वा प्रखंड समन्वक अखिलेश कुशवाहा, मझिआंव समन्वयक नागेंद्र सिंह, बेचन राम, वीरेंद्र सोनी, घनश्याम सोनी, रंका समन्वयक बजेंद्र चौधरी, नगरउंटारी से अजीत चौबे, महिला मंडल की पुनम चौबे, ममता चौबे, ममता तिवारी, मीना कमलापुरी, सत्या चौबे, संगीता कुमारी, प्रमिला देवी, सोनी कुमारी, सुषमा देवी, कांति दूबे, कन्हाई चंद्रवंशी, रंजीत केसरी, डॉ सुनील विश्वकर्मा, रंजीत केसरी आदि.
184 total views, 2 views today