पलामू ज़िला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को ब्यापार मंडल में संचालित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह,बिधायक प्रतिनिधि अजित सिंह,उतरी जिला परिषद सदस्य एसपी मेहता उर्फ राजू मेहता, प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी,बीस सूत्री अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,सांसद प्रतिनिधि अखिलेश मेहता,ब्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
। इस मौके पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिल सके इसी उद्देश्य से केंद्र खोला गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष धान की फसल कम हुई है। जिन किसानों ने पूर्व में पंजीकरण कराया है वो सभी धान अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम से अपना धान बेच सकते है। जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है वह प्रज्ञा केंद्र के माध्यम पंजीकरण कराकर धान अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम धान बेच सकते हैं।उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र को दो हजार क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य है।साधारण धान की कीमत बोनस सहित 2050 रुपया व ग्रेड ए धान बोनस सहित 2070 रुपए क्यूंटक रखा गया है। उन्होंने कहा कि खरीद के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे।साथ ही उन्होंने खाद बीज समय पर उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर कृषि पदाधिकारी अविनाश सिंह, बिमलेश सिंह,सत्यनारायण सिंह,एटीएम सुशील कुमार मिश्रा, बैरिस्टर सिंह, रतन लाल, नितेश सिंह,बरुन सिंह, के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
181 total views, 3 views today