रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विधालय के मैदान में रंका राज क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच आर आर सी सी बनाम विश्रामपुर के बिच खेला गया । जिसमें आर आर सी सी ने पहले बैटिंग करते हुए 118 रनों की पारी खेली जिसके जवाब में विश्रामपुर की टीम 83 रनों में सिमट गई इस प्रकार आर आर सी सी ने 35 रनों से जीत दर्ज की । जबकि मैन ऑफ द मैच के रूप में जुबैर को मेडल देकर सम्मानित किया गया । जबकि निर्णायक की भूमिका में सनी मिश्रा , कमल पाण्डेय एवम कमेंट्री में राकेश चंद्रवंशी ने सराहनीय भूमिका निभाई । ज्ञात हो की कमिटी की निर्णय के अनुसार यह टूर्नामेंट दस , दस ओवर का कराया जा रहा है । वहीं इस लीग मैच को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में कमिटी से जुड़े सोनू मधेसिया , रंजीत चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, सन्नी मिश्रा , बीरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार चंद्रवंशी, राजन गुप्ता, पंकज तिवारी, कमल पाण्डेय, बाला जी पाण्डेय, विशाल कुमार, राहुल गुप्ता एवम समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार सहित कमिटी के सभी लोग सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं ।