Read Time:1 Minute, 11 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने चोटिल करने एवं चोरी के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया। वहीं मेराल थाना कांड संख्या-41/2023, दिनांक- 10/03/2023, धारा-457/380/511 भा० द० वि० के प्राथमिकी अभियुक्त अभिजीत कुमार उम्र- 20 वर्ष पिता- इंद्रदेव राम, ग्राम -पढुआ थाना- मेराल जिला- गढ़वा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत एवं विधि विरुद्ध किशोर तहारत अंसारी, उम्र -15 वर्ष, पिता -जिब्राइल अंसारी, ग्राम -लोवादाग , थाना -मेराल, को जे०जे०बी० में उपस्थापन उपरांत सम्प्रेक्षण गृह, पलामू भेज दिया गया है। विदित है कि उक्त दोनों को रात्रि में चोरी करते पकड़ा गया था।
81 total views, 1 views today