Read Time:1 Minute, 13 Second
हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
डीआरएम से मिलने और वार्ता करने की सहमति होने के बाद वे बुधवार की सुबह समिति के शिष्टमंडल के साथ डीआरएम कार्यालय मुगलसराय रवाना हो गए. समिति की ओर से ज्ञापन के बाद डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरएम दिलीप कुमार ने कहा कि ट्रेन नंबर 03359/03360 वाराणसी से बरकाकाना स्पेशल पैसेंजर 29 मई से चलेगी. वहीं हैदरनगर स्टेशन से संबधित रेल फाटक संख्या 50 व 51 पर आरओबी निर्माण कराने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वे टीम भेजी जाएगी. स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटाने व बढ़े किराया को वापस करने पर उन्होंने कहा कि यह मामला रेल मंत्रालय का है. उनकी मांग अग्रसारित की जा रही है. वहीं नियत समय में सभी ट्रेनों का परिचालन कराने के प्रति उन्होंने कटिवद्धता जतायी है.
