बंशीधरनगर से भवनाथपुर आ रही यात्रियों से भरा टेंपो बभनी खाड़ डैम के समीप पलट गया। जिसमे टेंपो सवार सात यात्री घायल हो गये। जानकारी के अनुसार उक्त टेम्पो श्री बंशीधर नगर से सवारी लेकर भवनाथपुर जा रही थी। इसी बीच टेम्पो की गति तेज होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई।
टेंपो पर सवार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के देवेंद्र कुमार गुप्ता (30), कौशल कुमार (6), अभिनव कुमार (7), सुषमा देवी (35), मिथिलेश कुमार (42), शिवम चौधरी (1.5) वर्ष एवं धर्मेंद्र कुमार (30) घायल हो गये।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों शिवम चौधरी (1.5) वर्ष एवं धर्मेंद्र कुमार (30) की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
गढ़वा और इसके आसपास की खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।

Read Time:1 Minute, 19 Second