गढ़वा के धुरकी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने परिवारिक विवाद में आकार मांग में लगाने वाला सिंदूर खा गया।
नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं गढ़वा दृष्टि यू ट्यूब चैनल, गढ़वा पलामू लातेहर की खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें। भगवान भरोसे बची जान
धुरकी से विनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी थाना क्षेत्र के मिरचैया गांव निवासी केतार भुईयां का पुत्र मुंगालाल भुईयां उम्र 28 वर्ष ने आपसी परिवारिक विवाद में महिलाओं के मांग में लगाने का सिंदूर पी लिया था। जानकारी के अनुसार मुंगालाल भुईयां शादीशुदा युवक है। आनन-फानन में घर के लोग द्वारा धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया । जहां उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, युवक की स्थिति सामान्य थी, सूचना प्राप्त होने तक उसके घर वाले ने बताया कि अभी उसकी तबियत स्वस्थ है। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

Read Time:1 Minute, 28 Second