संतोष कुमार की रिपोर्ट
धुरकी । लोक आस्था का प्रतिक छठ महा पर्व पूजा को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजा तालाब स्थित शिव मंदिर छठ घाट के परिसर की सफाई अभियान धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि एवं ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी के द्वारा जे सी बी के माध्यम से कराई जा रही है। साफ सफाई , छठ घाट पर छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की कठीनाइयों न हो, इस बात का विषेश ध्यान रखा जा रहा है, धुरकी पुलिस परिवार के द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ छठ घाट के परिसर सहित छठ व्रतियों के आगमन मार्ग को भी जे सी बी से बनाया जा रहा है। छठ पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा स्वेच्छा पूर्वक श्रम दान कर साफ सफाई की जा रही है। प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए बीडीओ सह सीओ जुल्फिकार अंसारी ने बताया की सरकार के निर्देशानुसार वैसे तालाब या नदी जिसमें गहरी खाई हो वहां छठ व्रतियों के न जाने की सलाह दी उन्होंने यह भी बताया कि यह महापर्व में लोग गहरे पानी में स्नान करने चले जाते हैं लेकिन इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, छठ पूजा घाट पर अच्छी तरह से लाइट झालर टेंट लगाकर छठव्रतियों के लिए सुबिधा किया जा रहा है। । छठ घाट में मौजूद मुखिया महबूब अंसारी, श्याम किशोर विश्वकर्मा, विवेक सिंह, अरुण कुमार, मुकेश कुमार रंजीत कुमार, मुंद्रिका भुईयां सहित सदस्य गण उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 12 Second