Read Time:56 Second
नौडीहा बाजार से परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के डगरा स्थित बिहार बॉर्डर के पास डेढ़ एकड़ में लगे अफीम की खेती को नौडीहा बाजार थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में नष्ट किया गया , पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डगरा स्थति बिहार बॉर्डर के पास अफीम की खेती तेजी से फल फूल रहा है जिस पर नौडीहा बाजार थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने टीम गठित कर स्थल पर पहुंच कर डेढ़ एकड़ में लगे अफीम को नष्ट किया ,उधर पुलिस के पहुंचने के सुचना मिलते ही अफीम माफिया फरार हो गए।
