बीस सूत्री के बैठक में जमीन संबंधित मामले के लिए सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने का प्रस्ताव पारित
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू, जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में आज 27 जून को मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक का अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी शोभम बेला टोपनो ने किया, बैठक मे बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान ने सरईडीह स्वास्थ्य केंद्र में जलमीनार लगाने के लिए प्रस्ताव दिया ,
वहीं बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम ने कई मुद्दे लेकर सदन को ध्यान दिलाते हुए कहा कि नौडीहा बाजार प्रखंड में जमीन संबंधित मामले को लेकर सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाएं जिसमें थाना प्रभारी ,सीओ ,बीस सूत्री के लोग ,प्रखंड प्रमुख सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थिति में मामले को निष्पादन करने के लिए प्रस्ताव दिया, शिक्षा विभाग बीईओ को फटाकार लगाते हुए कहा गया कि शिक्षक विधालय से हाजरी बनाकर गायब रहते हैं और आप कार्यलय में बैठे रहते हैं ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी फटाकार लगाते हुए कहा गया कि डिलर द्वारा फिंगर लगाकर राशन अगले माह वितरण करते हैं और मनरेगा योजना में नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत मेठ मिस्त्री के नाम करोड़ों की फर्जी निकासी हुई इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है
बैठक में उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान ,प्रखंड विकास पदाधिकारी शोभम बेला टोपनो , थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी,बीस सूत्री उपाध्यक्ष अनवर हुसैन,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम, नितिश कुमार, गजेन्द्र शर्मा, विनोद सिंह,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक आकाश कुमार, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक,बाल विकास परियोजना महिला पर्यवेक्षिका गीता कुमारी, जेएसपीएल सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
68 total views, 1 views today