तीन बच्चों की मां को लेकर अधेड़ प्रेमी फरार, पति के मामला दर्ज कराने पर आरोपी प्रेमी के बेटों ने की हत्या करने की कोशिश, हालत गंभीर,
पलामू में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला ज़िले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव का है। जहां मुकेश कुमार मेहता नामक व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले रवि पासवान और शशि पासवान पर जान से मारने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने पुलिस के समक्ष दिए गए अपने बयान में कहा है कि चंद्रदेव पासवान नाम का व्यक्ति करीब एक हफ्ते पहले उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। इसका विरोध करने पर चंद्रदेव पासवान के दो बेटों ने घर में घुसकर उसे फांसी पर लटका दिया।
गंभीर स्थिति में युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पत्नी के साथ इन दोनों युवकों के पिता चंद्रदेव पासवान का लंबे समय से प्रेम चल रहा था। एक सप्ताह पहले चंद्रदेव उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।
इस बीच रविवार की सुबह आरोपी के दोनों बेटे घर पहुंचे। बातचीत के बाद मामले को खत्म करने के लिए महिला के पति को ही मारने की कोशिश की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
516 total views, 3 views today