Read Time:1 Minute, 10 Second
ग्राम एवं पोस्ट मकरी, थाना भवनाथपुर स्थित विशाल क्लब छमईलवा में नवरात्रि पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष गिरधारी सिंह, सचिव अजय राम और कोषाध्यक्ष अरविंद चंद्रवंशी के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया जा रहा है।
नवरात्रि के अवसर पर क्लब परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, भंडारे की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ प्रतिदिन भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। क्लब सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
स्थानीय लोगों ने विशाल क्लब के प्रयासों की सराहना की और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।


