✍🏻ARMAN KHATRY
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):- श्री बंशीधर नगर बिन्धमगंज मार्ग पर नरखोरिया ग्राम के समीप एनएच पर विपरीत दिशा में आ रही मोटरसाइकिल एवं टेंपो की टक्कर में कुल 7 लोग जख्मी हो गये। जिसमें से एकही बाइक पर सवार पांच लोगों में से परी कुमारी उम्र लगभग 5 वर्ष की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार विंधमगंज की ओर से टेंपो और नगर ऊंटरी की ओर से मोटरसाइकिल जा रही थी दोनों के बीच एन एच 75 पर नरखोरिया ग्राम के समीप आपस में टक्कर हो गए जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोग एवं टेंपो सवार कुल 7 लोग पूर्ण रूप से जख्मी हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही नगर ऊंटरी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस के आने से पहले अपने वाहन से सभी घायल यात्रियों को अनुमंडलीय अस्पताल नगर ऊंटरी में भर्ती कराया। जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है। जबकि एक को समाचार लिखे जाने तक मृत घोषित कर दिया गया था। घायलों में सलैया डीह विंधमगंज की एक महिला जिसका नाम अभी पता नहीं चल पाया है जबकि सलोनी कुमारी, पुरुषोत्तम पासवान, रंजन कुमार, सत्या कुमारी के नाम शामिल है ।