Palamu News। Garhwa Drishti। पलामू जिला से बड़ी खबर आ रही है एक लापता युवक का शव कुआं से बरामद किया गया है। जिला के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकटा गांव के विश्वनाथ राम का शव पुलिस ने कुआं से बरामद किया है। शव की पहचान राजहरा के चेचहाना निवासी शिबू चंद्रवंशी पिता सीताराम चंद्रवंशी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शिबू चंद्रवंशी उम्र लगभग 28 वर्ष 28 जनवरी को राजहरा चेचहाना से बरात उंटारी रोड के करकट्टा गांव निवासी रविंद्र मेहता के घर आया था। बुधवार की दोपहर जब ग्रामीणों ने कुआं में शव देखा तो खबर आग की तरह फैल गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना उंटारी रोड थाने को दी। सूचना मिलते ही एएसआई चंडी प्रकाश एवं टुनटुन पांडे घटनास्थल पहुंचे। मृतक युवक के जेब से शराब की बोतल व गुटका भी निकला । युवक ने परिजनों ने बताया कि 28 जनवरी को अपने दोस्त के बारात का आया था रात से घर नहीं आया था तो फिर उसके परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था।
387 total views, 2 views today