कहते हैं कि जोड़ी आसमान से ही बनकर आती है, ऐसा ही एक वाक्या पलामू में सामने आया है. पलामू के युवक को व्हाट्स एप पर रॉंग नंबर से आये मैसेज से असम की लड़की से प्यार हो गया। इस मैसेज के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बातचीत प्यार में बदल गई।
प्यार इतना बढ़ा की प्रेमी बेंगलुरु से प्रेमिका से मिलने असम जा पहुंचा और उसे साथ लेकर पलामू चला आया। बाद में शहर थाना की पुलिस ने दोनों को देर रात शहर के सुनसान इलाके में देख पूछताछ शुरू की और पूरी कहानी सामने आ गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक का नाम सैम तिर्की है। वह गढ़वा के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र बड़गड़ के पास का रहने वाला है और वर्तमान में बेंगलुरू में टेलरिंग का काम करता है। जबकि युवती असम के दिमापुर की रहने वाली नेहा है। उसने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली है।
बताया जा रहा है कि प्रेम कहानी जान कर पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया और दोनों की सहमति से शादी कराई।
663 total views, 1 views today