Read Time:1 Minute, 15 Second
लू लगने से युवक की हुई मौत
मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
बिहार राज्य के अरवल जिले के शेरघाटी निवासी 35 वर्षिय रंजन चौधरी की मौत सोमवार को दोपहर के करीब तीन बजे मझिआंव में लू लगने से मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मझिआंव में अशोक चौधरी के घर पर रहकर ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारकर उसे बिक्री कर जीवन यापन करता था। दोपहर में शौच करने के लिए गांव से बाहर निकला जहां पर वह लू लगने से बेहोश हो गया। आस पास के लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे बिहार स्थित उसके पैतृक गांव शेरघाटी भेजा गया. इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोविन्द सेठ ने कहा कि युवक की मौत लू लगने के कारण हुई है.
https://youtu.be/4TJq41wKy2s
