राजस्थान के नागौर में पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी. फिर खुशी में दोनों ने रातभर जश्न मनाया. आरोपी ने हत्या के बाद लाश को खेत में बनी खाई में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पत्नी और प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दरअसल, आरोपी महिला अक्सर अपने प्रेमी से मिला करती थी. इस बात की खबर जब पति को लगी तो दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इससे परेशान महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. वारदात के दिन प्रेमी ने मृतक के पहले शराब पिलाई. फिर सुनसान इलाके में लेकर हत्या कर दी.। इसके बाद वारदात छिपाने के लिए उसको सडक़ से घसीटकर हाईवे किनारे एक खेत में बनी खाई में भरे पानी में पटक दिया। पुलिस ने आरोपी रामचन्द्र जाट और मंजू से गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि मृतक चंपालाल की पत्नी मंजू और रामचन्द्र जाट के बीच पिछले 3-4 साल से अवैध संबंध हैं.
766 total views, 1 views today