शराब और जुए की लत ने उजाड़ दी दो जिंदगी, शादी के कुछ दिनो बाद मौत का ऐसा मंजर दिखने को मिला जिसकी कल्पना कोई नही किया होगा। बुरी चीजों को समय रहते नही संभाला जाए तो इसका अंत सर्वनाश की ओर ले जाता है। एक ऐसा ही वाक्या बिहार के मुंगेर जिले से आ रही है जिसे सुनकर आप के रूह कांप उठेंगें।
बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा गांव में गुरुवार की देर रात जुआरी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद फांसी के फंदे से झूल गया। सिरफिरा पति अपनी ससुराल धरहरा के औड़ाबगीचा आया हुआ था। शादी के बाद से ही पति की शराब एवं जुए की लत के कारण दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। मां निर्मला देवी ने बताया कि जुआ व शराब में मेरे दामाद ने घर के जेवरात सहित अन्य सामान बेच दिये। जिससे दोनों के बीच तलाक तक की नौबत आ गई थी। परंतु अचानक बुधवार की शाम दामाद मेरी बेटी से मिलने ससुराल पहुंचा। घर में खाना पीना खाकर नौ बजे सोने चला गया। सुबह छह बजे आवाज देने पर भी दोनों में कोई नहीं उठा तो परिजनों को शक हुआ।
555 total views, 1 views today