चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट चिनियाँ प्रखण्ड अंतर्गत बिलैतीखैर के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच सरकारी पठन-पाठन सामग्री किट का वितरण किया गया।जिसमें कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के लोकप्रिय मुखिया गोपाल कुमार यादव तथा प्रखण्ड के उपप्रमुख मो0 फारुख थे।मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया गया।उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया श्री यादव ने कहा कि आपलोग मन लगाकर पढ़ाई कीजिए।सरकार द्वारा आपलोगों को निशुल्क पठन/पाठन सामग्री दिया जारहा है।मेहनत और लगन के साथ जब आपलोग पढ़ेंगे तो आपलोग जरूर सफलता के शिखर पर पहुचेंगे।आपलोगों को शिक्षा संबंधित कोई भी समस्या हो हमें जरूर बताने का कृपा करें।आपलोगों कि समस्या को त्वरित निष्पादन किया जाएगा।श्री यादव ने उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों से भी आग्रह किया कि आपलोग भी अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कृपा करें।जिससे कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।
वहीं प्रखण्ड के उपप्रमुख मो0 फौरुख ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय के बच्चों को दिए जारहे सभी सुविधाओं को ससमय देना है।जिससे कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी लाभान्वित हो सके।
मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य चिंता देवी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नथुनी सिंह शिक्षक अनु कुमारी,असरफ जी विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष आरजू हशन के अलावे झामुमो पंचायत अध्यक्ष हरिमाल सिंह,इमाम मंसूरी,मनोज सिंह, शम्भू कोरवा,मुस्लिम मंसूरी,मो0 फैयाज तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 37 Second
