अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना- मड़वनिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में सोमवार को आधार पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन मुखिया स्वीटी वर्मा ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधार पंजीकरण केंद्र के खुल जाने से पंचायत के लोगो को काफी लाभ होगा। अब यहां के लोगो को आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए इधरा-उधर नही भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मड़वनिया पंचायत सचिवालय में सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध हो,इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र संचालक विवेक पाठक ने कहा कि यहां आधार पंजीकरण कार्य के अलावे जाति, आय,निवास एवं आचरण प्रमाण-पत्र, भी बनाया जायेगा। मौके पर समाजसेवी अभय चन्द्रवँशी,रमेश रवानी,हरिश्चन्द यादव,शिवशंकर पांडेय,रामाशीष पाठक,सुनेश्वर बियार,कन्हाई यादव,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,अशोक भुइया,राहुल कुमार,जितेंद्र चौधरी,शिताली राम,सीता राम,अलीजान अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Read Time:1 Minute, 29 Second
