
रक्त की कालाबाजारी और दलाली करने वाले असामाजिक तत्वों पर बदनाम करने का लगाया आरोप।
पलामू प्रमंडल में रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम चला कर रक्त के जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने का मामला प्रकाश में आया है। धीरज मिश्रा ने अपने शुभचिंतकों से इस फर्जी अकाउंट को स्वीकार नहीं करने का आग्रह किया है। धीरज ने बताया कि गलत मंशा रखने वाले समूह के इंसान द्वारा मेरे नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर गलत इस्तेमाल करने की जानकारी उनके शुभचिंतकों के माध्यम से प्राप्त हुआ है
इस मामले की सूचना साइबर क्राइम थाना में देकर प्रशासन से दोषी व्यक्ति पर उचित कार्यवाई करने की मांग करेंगे। धीरज ने कहा कि रक्त की कालाबाजारी और दलाली करने वाले समूह के लोगों द्वारा मेरे द्वारा रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम को कमजोर करने के लिए एक साजिश के तहत मेरे खिलाफ मुहिम चलाकर मुझे बदनाम और अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है। रक्त की कालाबाजारी और दलाली करने वाले समूह का व्यवसाय चौपट होने के कारण गोरखधंधे में शामिल लोगों द्वारा तनाव और घबराहट में होकर मेरे खिलाफ उल जलूल बेबुनियाद बाते करके मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। धीरज मिश्रा ने कहा कि इसके बावजूद भी रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम जारी रखते हुए रक्त के जरूरत मंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य जारी रहेगा ।
