खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा): मुस्लिम समाज के प्रखंड सदर समसुद्दीन अंसारी लियाकत अली,मेराज अंसारी,बदरे आलम,रवि हुसैन सहित अन्य लोगों ने प्रेस वार्ता कर कहि, प्रखंड सदसर ने कहा कि इस तरह के घटना खरौंधी प्रखंड में पहली बार है ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि खरौंधी प्रखंड में हिंदू एवं मुस्लिम समाज के लोग मिलकर हर पर्व, त्यौहार को मनाया करते थे । लेकिन कुछ चंद लोग ही मुस्लिम समाज को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। जिससे मुस्लिम समाज का प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।ऐसे लोगों को मुस्लिम समाज बहिष्कृत करता है । उन्होंने कहा कि घटना में सम्लित सभी लोगों के खरौंधी पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। ताकि आने वाले दिनों में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम ना दे शके। प्रखंड सदा समसुद्दीन अंसारी ने कहा कि इस घटना से हम सभी मुस्लिम समाज के लोग मर्माहत है ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इसे लेकर हम मुस्लिम समाज के साथ बैठकर बात करेंगे। वही प्रखंड सदर ने विज्ञप्ति में खरौंधी प्रखंड के सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील किया है कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होना चाहिये नही तो मुस्लिम समाज भी उनका इसी तरह की कड़ी कार्रवाई करेगी। एवं मुस्लिम समाज से उन्हें बहिष्कृत किया जाएगा।वही चंदनी के नायब सदर बदरे आलम ने बताया कि चंदनी पंचायत के सदर के अध्यक्षता में चंदनी में बैठक किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले मनौवरअंसारी सहित सभी लोगों को मुस्लिम समाज के द्वारा बहिष्कृत किया गया। मनौवरअंसारी के घर आने जाने पर प्रतिबंधित किया गया है वही उनके घर शादी विवाह अन्य कार्यक्रमों में भी चंदनी के कोई भी मुस्लिम समाज सम्मिलित नहीं होगा सम्मिलित होने वाले पर भी मुस्लिम समाज उनका बहिष्कृत किया जाएगा।
उक्त मौके पर लियाकत अली, रवि हुसैन, फिरोज अंसारी, बदरे आलम, नजरे आलम, इरशाद अंसारी,खुर्शीद आलम,कुर्बान अंसारी,मेराज अंसारी,मोहम्मद इसहाक,जुल्फकार अंसारी,जाकिर अंसारी,विगु अली अंसारी,असलम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
291 total views, 1 views today