खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा): शनिवार को भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा मंडल इकाई ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की आकस्मिक निधन तथा खरौंधी निवासी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मुकेश कुमार यादव के माता के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया । साथ ही भाजपा नेताओ तथा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
भाजपा नेताओ ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता के आकस्मिक निधन की खबर से समस्त भाजपा परिवार दुखी है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बसंत कुमार यादव, रामकृपाल द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, जितेंद्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, उपेंद्र दास, इग्नासियूस बाड़ा, सत्येंद्र प्रसाद यादव, बुधनाथ गुप्ता, क्लामुद्दीन अंसारी, विनोद सिंह, आनंद चौधरी, धर्मेंद्र यादव, शिवमंगल गुप्ता, मानिक सिंह, सुनील यादव, बैजू गुप्ता, विवेक मेहता, विवेकानंद यादव, बबली बैठा, विकी यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 0 Second
