खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा): मंगलवार को बीडीओ गणेश महतो की अध्यक्षता में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी प्रेरक सह एमटी की एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ ने सभी प्रेरक सह एमटी से परिचय प्राप्त किया एवं नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक सभी लोगों को बताया।बीडीओ ने जिला साक्षरता मिशन से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी प्रेरक सह एमटी को 5 जनवरी तक सर्वे कर असाक्षरो की सूचि एवं पंचायत साक्षरता समिति का पुनर्गठन कराते हुए रिपोर्ट प्रखंड साक्षरता कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने इस कार्यक्रम के लिए लोक शिक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक सह संयोजक को भी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है।। ताकि प्रखंड में असाक्षरो को चिन्हित कर साक्षर बनाया जा सके।बैठक में प्रखंड साक्षरता कर्मी सह केआरपी रंजू गुप्ता प्रेरक सह एमटी स्वीटी देवी, अखिलेश साह, नजरे आलम, सुशील कुमार यादव, संगीता कुमारी,संध्या देवी,रविता कुमारी,लीलावती देवी,माया आजाद,ललिता देवी,रिंकू कुमारी,अशोक ठाकुर,विनोद चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today