खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में सोमवार को चौरिया चौपाल में स्वास्थ्य विभाग के टिम के द्वारा बैनर तले तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस संबंध में आगे आपको बताते चलें की जिला स्वास्थ्य समिति गढ़वा के द्वारा हर गांव- टोले में तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें युवाओं को तंबाकू से होने वाले हानिकारक रोगो के बारे में बताया जा रहा है। वही पर उपस्थित उप स्वास्थ्य केंद्र चौरिया का ANM संगिता कूजूर ने तंबाकू से होने वाली हनिकारक रोगो के बारे में युवाओं को बताया कि फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा उन लोगों को रहता है जो स्मोकिंग करते हैं। स्मोकिंग के कारण फेफड़े की कार्यप्रणाली बुरी तरह से प्रभावित होती है और वह धीरे-धीरे कैंसर की चपेट में भी आ जाता है। इसलिए तंबाकू का सेवन और स्मोकिंग करने से आप लोग बचें। वही इस मौके पर ANMसंगिता कुजूर ,सहिया साथी,पुनम देवी, वार्ड सदस्य कबिता देवी, मुखिया प्रमोद राम, मनोज चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Read Time:1 Minute, 52 Second