खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया चौपाल में शराब बनाना बंद करो तथा शराब नहीं पिने को लेकर ग्रामीणों का एक बैठक किया गया। जिसका अध्यक्षता कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने कीया। बैठक में निर्णय लिया गया की पूर्ण रूप से शराब बनाना बंद किया जाए तथा शराब पिना भी । ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया कि शराब बनाने वालो के घर घर जाकर यह चेतावनी दे दिया जाए ताकि शराब बनाने वाले लोग यह न कह सके की हमलोग को सुचना नहीं देते हुए हमलोगो पर कार्रवाई किया गया । ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया की सुचना करने पर भी जो लोग शराब बनाना बंद नहीं करते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा|
जिसका दोषी हमलोग नहीं होंगे। ग्रामीणों ने घर -घर जाकर यह नारे लगा रहे थे कि ,अब ग्रामीण जोश में शराब बनाने वाले लोग आओ होश में। अब शराब ना पियूंगा- पूरा जीवन जीऊंगा।नशे को जो अपनाएगा-पूरे जीवन पछतायेगा। बोतल तोडो-नशा छोड़ो। बोतल सीसी तोड दो- शराब बनाना छोड़ दो। आदि कई नारे ग्रामीणों लगा रहे थे।यह रैली मुख्य बाजार चौरीया से लेकर पूरे बस्ती सभी टोला धर्मदासपुर ,मिन्वाखाड़ी शिवाजी नगर ,बैगई टोला, बगही होते हुए निकाला गया । वही इस मौके पर मुखिया प्रमोद राम ,उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, सभी वार्ड सदस्य, ग्रामीण मनोज कुमार चौधरी ,लीला पटेल ,विद्याधर चौधरी, अजीत पासवान, चौधरी राजकुमार निराला ,मदन बैठा, रामपति बैठा, नथुनी चौधरी, शंकर प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र यादव, धनवंत प्रसाद गुप्ता, जमुना चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।_
