बेटे के गम में 8 दिनों से भूखी प्यासी मां घटना के दिन से ही अन्न ग्रहण नहीं कर रही थी। रोती बिलखती मां अपने बेटे को वैसे ही मांग रही है जैसा वह घर से निकला था। “हम कुछ नहीं माँगते, हमको मेरा बेटा दीजिए। जैसा बेटा था मेरा, वैसा बेटा चाह रहे हैं। मेरा दीया बुता दिया।
रूपेश की मौत पर राज्य में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक दल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार राज्य सरकार के मंत्री श्री बादल पत्रलेख, श्री सत्यानंद भोक्ता, श्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक उमाशंकर अकेला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया एवं घटना की संपूर्ण जानकारी लेते हुए शीघ्र न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया| बरही पहुंचे सभी ने रुपेश पांडे के परिजनों से मुलाकात किया एवं ढाढस बंधाया| मौके पर मौजूद मंत्रियों ने कहा कि पीड़ित परिवार यथाशीघ्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात करेंगे| सभी ने एक स्वर में हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है| काफी दिनों से कुछ खा पी नहीं रही रुपेश पांडे की मां को अंबा प्रसाद ने जूस पिलाया एवं दुख की असहनीय घड़ी में साहस दिया।
492 total views, 1 views today