0 0
Read Time:3 Minute, 30 Second

हुसैनाबाद अविनाश कुमार की रिपोर्ट

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,जपला में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,जपला में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद मेहता, कोषाध्यक्ष सतीश सिंह,प्रधानाचार्य कृष्णकांत दूबे,प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने वाले कक्षा-दशम के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं उज्जवल भविष्य से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई।इस दौरान छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों ने अपने-अपने मंतव्य दिए। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।इसमें शिक्षण, गृहकार्य,भोजन,नई तकनीकी, मोबाइल का प्रयोग, अनुशासन, उपस्थिति और वेश मुख्य बिंदु रहे।सभी अभिभावक विद्यालय के व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। अभिभावकों द्वारा विद्यालय के हित में अनेक सुझाव दिए गए।प्रधानाचार्य कृष्णकांत दूबे ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के चरित्र उसके व्यक्तित्व को निखारती है। आज अपने बच्चों की सजगता ही उनके कल को सुनहरा बनाएंगी। दुनिया को बदलने की तमन्ना हो तो सबसे पहले अपने आप को बदलना होगा। परीक्षा में नकल करने से बचना तथा कठिन परिश्रम कर आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर विशेष बल दिया।अध्यापक ही बच्चों में संस्कार डालते हैं, लेकिन घर में अभिभावक बच्चों के होमवर्क पर ध्यान दे तो उसे आगे बढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी। बच्चों से मित्र बनकर अभिभावक उनकी समस्याओं को समझे।विद्यालय व अभिभावकों के बीच में समन्वय की बात करते हुए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश्वर सिंह यादव, रंजीत मिश्र, राजकुमार सिंह, हर्षदा चौबे, दीप्ति सिन्हा,दीपक पाण्डेय, सुनील कुमार, मृत्युंजय प्रसाद, हरिमोहन पाठक, कमलेश्वर सिंह, प्रचार- प्रसार प्रमुख अभिषेक पाठक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *