” श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम मरहटिया में 5 मार्च को श्री चरण पादुका स्थापना दिवस बडे उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर 4 मार्च को ही संध्या में पुजा पाठ आरती के बाद अघोर महामंत्र का अखंड कीर्तन (अघोरान्ना परो मंत्र. नास्ति तत्वं गुरौ परम) का 12 घंटे का जाप किया गया।
5 मार्च को प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी निकाली गई जो आश्रम से चलकर नवोदय स्कूल. नावाडीह. पचपडवा प्रार्थना गृह में आरती पूजा कर प्रसाद वितरण करते हुए गढवा नवादा मोड होते हुए गढवा प्रर्थना गृह में आरती पूजा कर प्रसाद के बाद जलपान कर गढ़वा शहर भ्रमण कर झुरा होते हुए आश्रम पहुंची।
आश्रम में चल रहे अखंड कीर्तन का समापन पूजा-पाठ आरती के बाद सफल योनि का पाठ श्री बिरेन्द्र चौबे जी द्वारा किया गया ।तत्पश्चात सुछ्म प्रसाद वितरण किया गया।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन समूह के संरक्षक सह मरहटिया शाखा के उपाध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ द्विवेदी जी डा. एम. एल. गुप्ता जी.डा. बी. एन. राय जी डा. उपेन्द्र सिंह जी बैद्य. डागा जी ने संयुक्त रूप से पूजा कर नारियल फोड़ कर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
चिकित्सा शिविर में सब मिलकर 1330. लोगों को जाँचोपरान्त दवा दिया गया।
जिसमें जाँचोपरान्त. जिनका पावर लिया जा चुका है लगभग 100 लोगों को चश्मा वनवा कर दिया जायेगा।
एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री रवीन्द्र नाथ द्विवेदी जी ने की मुख्य अतिथि श्री रविशंकर तिवारी. (मध्य प्रदेश). और विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व मंत्री झारखंड सरकार श्री गिरिनाथ सिंह जी रहे।
गोष्ठी में मंगलाचरण श्री मति मनोरमा पाण्डेय ने की।
मंच संचालन संजीत कुमार मिश्रा ने की।
गोष्ठी में महिला वक्ता श्रीमती रीता तिवारी ने अंतर आत्मा को छुने वाला एक भजन प्रस्तुत कर परिसर को मंत्र मुग्ध कर दिया।
गोष्ठी में अतिथि द्वारा सभी चिकित्सक बन्धु को प्रस्सती पत्र के साथ जिवन का मुल्यांकन नमक पुस्तक भेंट की।
गोष्ठी के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ द्विवेदी जी के द्वारा 19 सुत्रिय सेवा कार्यक्रम को बताते हुए सेवा और आश्रम कार्य में सहयोग कर रहे 20 युवा, 10 महिलाओं को शाल और गमछा से सम्मानित कर लोगों को उत्साहित किया।
संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में.. मंत्री सुरेन्द्र चौबे, श्री जगनारायण दुबे, देवकांन्त तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, टेपन जयसवाल, आलोक गुप्ता, दिलीप चौहान, सौरभ तिवारी, पलुस्कर सुमंन, देवाशीष चौबे, कुदंन. रंजीत. अजीत. मन्टु विश्वकर्मा. कमलेश चौधरी. प्रमोद चौधरी सहित महिला समिति का सराहनीय सहयो
189 total views, 1 views today