राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से प्रखण्ड मुखयालय रंका में किया गया अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन । कार्यक्रम की शुरुआत रंका प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देवा नंद राम ,रंका अंचलाधिकारी श्री शंभू राम, पी एल वी कृष्णा नंद दुबे ,मुरली श्याम तिवारी , संगीता सिन्हा , जनक विकास धारा के सचिव रामाशंकर चौबे , पेयजल स्वच्छता विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रशीदा खातून , बी आर पी सत्येन्द्र कुमार एवम नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं वर्तमान समाजसेवी अमरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है वह आज अपनी काबिलियत और योग्यता के दम पर बुलंदी के झंडे लहरा रही हैं । अंचलाधिकारी ने भी अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि वर्तमान परिवेश की महिलाएं जेएसएलपीएस के माध्यम से समूह से जुडकर सफलता की एक नई इबारत लिखनी शुरु कर दी है । पीएलबी कृष्णानंद दुबे ने विस्तारपूर्वक से महिला समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में भ्रूण हत्या , दहेज हत्या , बाल विवाह ,जैसी बुराइयां समाज में व्याप्त है जिसे वर्तमान दौर की महिलाएं ही जागरूकता लाकर इस कुरीति का अंत कर सकती है और मुझे यह कहते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा इस कुप्रथा को समाप्त कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन भी कर रही हैं । जो एक सकारात्मक संदेश है । पी एल वी मुरली श्याम तिवारी ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में महिला राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है जो इनके लिए महत्त्वपूर्ण परिवर्तन का संकेत है । जनक विकास द्वारा के सचिव रामाशंकर चौबे ने भी अपने विचारों में कहा कि प्रत्येक पुरूषों की सफलता के पीछे एक महिला का भी हाथ होता है वह बात मैं नहीं पुरी दुनिया कहते हैं इसलिए महिलाओं में शिक्षा एवम अपने विचारों में उन्नति की भावना का विकास होना ही चाहिए । समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग आधुनिक युग के साथ साथ एक परिर्वतन का दौर भी है जिसमें महिलाओं की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण है । आज इन्हीं के कंधों पर समाज परिर्वतन करने की जिम्मेवारी है । पेयजल स्वच्छता विभाग के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रशीदा खातून ने भी महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने आस-पड़ोस के घरों एवम परिसरों को स्वच्छ रखने पर बल दिया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बी आर पी सत्येन्द्र कुमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में आशा देवी आजीविका रंका खुर्द ,ममता देवी आजीविका होनहें कला , सुषमा देवी सी आर पी ई पी भौरी सहित काफी संख्या में समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थीं ।
168 total views, 1 views today